ट्विटर ने एंड्रॉयड प्रयोगकर्ताओं के लिए पेश किया ‘स्पेसिस’

Tuesday, Mar 02, 2021 - 11:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर भारत सहित वैश्विक स्तर पर चुनिंदा एंड्रॉयड प्रयोगकर्ताओं को ऑडियो चैट फीचर ‘स्पेसिस’ उपलब्ध करा रहा है।
ट्विटर ने पूर्व में आईफोन प्रयोगकर्ताओं के लिए क्लबहाउस-जैसे फीचर का परीक्षण किया था।
चूंकि अब यह फीचर एंड्रायड पर उपलब्ध कराया गया है, अधिक प्रयोगकर्ता इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। भारत में प्रयोगकर्ताओं को इसका अधिक फायदा होगा क्योंकि यहां एंड्रॉयड उपकरणों का दबदबा है।
ट्विटर स्पेसिस पेज पर ट्वीट में कहा गया है, ‘‘एंड्रायड के प्रयोगकर्ताओं हमारा बीटा बढ़ रहा है। आज से आप जुड़ सकते हैं और किसी भी स्पेस पर बात कर सकते हैं। जल्द आप अपना स्पेस बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए हम अभी कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’’
ट्विटर के भारत में प्रयोगकर्ताओं की संख्या 1.75 करोड़ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising