विश्व सीमा शुल्क संगठन ने सीआरसीएल को क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी

Tuesday, Mar 02, 2021 - 10:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) विश्व सीमा शुल्क संगठन ने मंगलवार को एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिये सेंट्रल रेवेन्यू कंट्रोल लैबोरेटरी (सीआरसीएल) को क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अंतर्गत आने वाला सीआरसीएल को आज (मंगलवार) एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिये विश्व सीमा शुल्क संगठन के क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला (आरसीएल) के रूप में मान्यता दी गयी।’’
सीआरसीएल का गठन 1939 में हुआ। यह 14 राजस्व प्रयोगशालाओं का मुख्यालय है।

इन प्रयोगशालाओं को पिछले तीन साल में उन्नत किया गया है। कुल 80 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं।

क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता से सीआरसीएल क्षेत्र में चुनिंदा सीमा शुल्क प्रयोगशालाओं में शामिल हो गया है जैसा कि जापान और कोरिया में है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising