जीएसटी अधिकारियों ने 13.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

Monday, Mar 01, 2021 - 11:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने सरकारी खजाने को 13.76 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा कि इस व्यक्ति ने बिना इन्वॉयस या बिल जारी किए सामान को ‘क्लीयर’ किया, जिससे सरकार को नुकसान हुआ।
जीएसटी आसूचना महानिदेशालय की गुरुग्राम क्षेत्र की इकाई ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निवासी प्रदीप जैन को गिरफ्तार किया है। जैन पीएसआर मेटल्स प्राइवेट लि. का निदेशक हैं।
बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान जैन ने दावा किया कि वह विभिन्न पंजीकृत और गैर-पंजीकृत डीलरों से पुरानी और बिना गारंटी वाली बैटरियां खरीदता है। साथ ही उसने कहा कि वह पुरानी बैटरियों से सीसे का विनिर्माण करता है और नयी बैटरियों का कारोबार करता है।
पुरानी या कबाड़ बैटरियों पर 18 प्रतिशत तथा नयी बैटरियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। हालांकि, जांच के दौरान आपूर्तिकर्ताओं ने बताया कि वे पीएसआर मेटल्स को सिर्फ नयी बैटरियों की बिक्री कर रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising