प्रधानमंत्री मोदी के कोविड टीका लेने से लोगों में टीकाकरण अभियान को लेकर भरोसा बढ़ेगा

Monday, Mar 01, 2021 - 10:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भारत बॉयोटेक ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने का देश भर में जारी टीकाकरण अभियान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसको लेकर लोगों में भरोसा जगेगा।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और पात्र लोगों से टीका लेने की अपील की। पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा ने प्रधानमंत्री को भारत बॉयोटेक का कोवैक्सीन टीका दिया।

भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कृष्ण एला ने एक बयान में कहा, ‘‘हम कोविड-19 टीका लेने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का आभार जताते हैं। इस मामले में उन्होंने जो रुख अपनाया है, वह सराहनीय है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनका यह कदम सभी देशवासियों के लिये महत्वपूर्ण मिसाल बना है। इससे टीके को लेकर जो एक झिझक थी, वह खत्म होगी और महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान को लेकर भरोसा बढ़ेगा।’’
एला ने कहा, ‘‘हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे कोविड-19 का टीका लेने से नहीं हिचके। टीकाकरण की सफलता से ही देश इस स्वास्थ्य संकट पर काबू पा सकता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising