दूध का दाम बढ़ाने का आह्वान नहीं किया: संयुक्त किसान मोर्चा

Sunday, Feb 28, 2021 - 11:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को कहा कि उसने किसानों से एक मार्च से पांच मार्च के बीच दूध नहीं बेचने या बाद में दाम बढ़ाने जैसा कोई आह्वान नहीं किया है।
इससे एक दिन पहले हरियाणा के हिसार में एक खाप पंचायत ने दूध बेचने वाले किसानों से, केंद्र के नए कृषि कानूनों और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सरकारी सहकारी समितियों को सौ रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने का आग्रह किया था।
एसकेएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया पर मोर्चा के नाम से एक संदेश वायरल हो रहा है जिसके जवाब में यह स्पष्टीकरण दिया गया।
मोर्चा ने कहा कि किसानों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising