भारत से खिलौनों की खरीद बढ़ाएगी आइकिया

Sunday, Feb 28, 2021 - 03:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) स्वीडन की फर्नीचर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आइकिया यहां अपने परिचालन के विस्तार के लिए भारत से खिलौनों की खरीद बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बच्चों की श्रृंखला के तहत अभी कंपनी के 1,000 से अधिक उत्पाद हैं।
आइकिया इंडिया का लक्ष्य अगले वर्षों में अपनी बिक्री का 12 प्रतिशत बच्चों की श्रृंखला (किड्स रेंज) से हासिल करने का है।
आइकिया इंडिया की भारत में वाणिज्यिक प्रबंधक कविता राव ने कहा, ‘‘अभी हम भारत से रुई के सॉफ्ट ट्यॉज की ही खरीद कर रहे हैं। अब कंपनी लकड़ी के खिलौनों आदि की श्रेणी में विस्तार की तैयारी कर रही है।’’
आइकिया ने भारत की खिलौना प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। कंपनी भारत के खिलौना खंड में कई खिलाड़ियों के साथ भागीदार का अवसर तलाश रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या आइकिया भारत से खिलौनों की खरीद बढ़ाएगी, राव ने कहा निश्चित रूप से। यही एक प्रमुख वजह है कि हम खिलौना प्रदर्शनी में शामिल हुए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising