अफ्रीकी समूह, एलडीसी देशों ने डब्ल्यूटीओ में बौद्धिक संपदा पर भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया

Wednesday, Feb 24, 2021 - 11:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) अफ्रीकी देशों के समूह तथा अल्प विकसित देशों (एलडीसी) के समूह सहित कई देशों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का समर्थन किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बौद्धिक संपदा (आईपी) पर बहुपक्षीय करार के कुछ प्रावधानों को उदार करने का प्रस्ताव किया है।
डब्ल्यूटीओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 23 फरवरी को बौद्धिक संपदा पर व्यापार से संबंधित पहलुओं की परिषद (ट्रिप्स) की औपचारिक बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के मद्देनजर ट्रिप्स प्रतिबद्धताओं में अस्थायी रियायत देने पर विचार-विमर्श जारी रहा।
हालांकि, सदस्य इस प्रस्ताव को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंच सके हैं। बयान में कहा गया है कि विचार-विमर्श के दौरान महामारी के बीच बौद्धिक संपदा (आईपी) की भूमिका को लेकर साझा समझ बनी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising