सरकारी, कंपनी बांड बाजारों के एकीकरण से साझा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग होगा: सेबी चेयरमैन

Wednesday, Feb 24, 2021 - 11:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा है कि सरकारी बांड और कंपनी बांड बाजारों के एकीकरण से इन प्रतिभूतियों का कारोबार एक ही मंच पर हो सकेगा। इससे कारोबार और समाशोधन समेत अन्य चीजों के लिये साझा ढांचागत सुविधाओं का बेहतर उपयोग हो सकेगा।
त्यागी ने क्रिसिल के छठे बांड बाजार सेमिनार में कहा, ‘‘सरकारी बांड और कंपनियों के बांड बाजार का एकीकरण एक विचार है, जिसे अमल में लाने का समय आ गया है।’’
उन्होंने कहा कि इससे सरकारी प्रतिभूतियों और कंपनी बांड के बीच कीमत के बारे में सुचारू रूप से सूचना प्रेषित हो सकेगी।

इस प्रस्ताव से पैमाने की मितव्ययिता के साथ सरकारी प्रतिभूतियों और कंपनी बांड के लिये नकदी की स्थिति बेहतर होगी। साथ ही खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising