ओसामु सुजुकी सेवानिवृत्त होंगे, वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका संभालेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) जापान की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) के चेयरमैन ओसामु सुजुकी सेवानिवृत्त होंगे ओर कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका संभालेंगे। हालांकि, कंपनी को इसके लिए जून में होने वाली साधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।
सुजुकी लंबे समय से कंपनी के चेयरमैन हैं। एसएमसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने तोशिहिरो सुजुकी को निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने का प्रस्ताव किया है। वह ओसामु सुजुकी के पुत्र हैं। तोशिहिरो फिलहाल कंपनी के निदेशक एवं अध्यक्ष हैं।
कंपनी ने कहा कि उसकी भारतीय इकाई मारुति सुजकी इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केनिचि आयुकावा को कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News