आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक करदाताओं को 1.95 लाख करोड़ रुपये लौटाये

Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.93 करोड़ करदाताओं को 1.95 लाख करोड़ रुपये से अधिक वापस किये हैं।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।

इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.90 करोड़ करदाताओं को 69,653 करोड़ रुपये तथा कंपनी कर मद में 2.17 लाख मामलों में 1.26 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाये गये।

विभाग ने कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 22 फरवरी, 2021 के बीच 1.93 करोड़ करदाताओं को 1,95,736 करोड़ रुपये से अधिक लौटाये।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising