एक्जिम बैंक ने मॉरीशस को दी 10 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने भारत की तरफ से रक्षा संबंधित उत्पादों की खरीद के लिये मॉरीशस को 10 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी है।

एक्जिम बैंक ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत सरकार की तरफ से उसने मॉरीशस को 10 करोड़ डॉलर की कर्ज सुविधा दी है। यह ऋण सुविधा भारत से रक्षा उत्पादों की खरीद के लिये दी गयी है।
ऋण सुविधा (एलओसी) समझौता 19 फरवरी को हुआ। मॉरीशस के वित्त, आर्थिक नियोजन एवं विकास मंत्री रेंगनादेन पदाची और एक्जिम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक गौरव सिंह भंडारी ने समझौते का आदान-प्रदान किया।
इसके साथ एक्जिम बैंक मॉरीशस को कुल 76.48 करोड़ डॉलर की छह ऋण सुविधाएं दे चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News