भारत में उपकरणों का विनिर्माण संयंत्र शुरू करने जा रही है अमेजन

Tuesday, Feb 16, 2021 - 06:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) अमेजन ने मंगलवार को कहा कि वह फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी में इस साल के अंत में चेन्नई में फायर टीवी स्टिक सहित अपने अन्य उपकरणों का विनिर्माण शुरू कर देगी।

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘यह भारत में अमेजन का पहला विनिर्माण संयंत्र होगा, जो आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ के दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’
अमेजन ने कहा, ‘‘उपकरण विनिर्माण कार्यक्रम भारत में ग्राहकों की मांगों को पूरा करते हुए हर साल लाखों फायर टीवी स्टिक डिवाइस का उत्पादन करने में सक्षम होगा।’’
हालांकि, कंपनी ने परियोजना की क्षमता या निवेश का विवरण नहीं दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising