टीपीसीआई ने अगली विदेश व्यापार नीति में सेज के लिये प्रोत्साहन की मांग की

Friday, Feb 12, 2021 - 06:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) ने देश के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये अगली विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) में विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) के लिये प्रोत्साहन जैसे उपायों की घोषणा करने का शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय को सुझाव दिया।

मंत्रालय अभी एफटीपी (2020-25) तैयार कर रहा है।

सुझाव में कहा गया कि सेज देश में निर्यात और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देता है। सेज का बने रहना तथा निर्यात में उसका योगदान सुनिचित करने के लिये वैश्विक प्रचलनों की तरह घरेलू शुल्क क्षेत्र में निर्यात पर कुछ निश्चित कर प्रोत्साहन दिये जाने की जरूरत है।

इसके अलावा परिषद ने विदेशी बाजारों को जाने वाली उन भारतीय खेपों से संबंधित सभी जानकारियों के लिये एक अलग नोडल एजेंसी बनाने का भी सुझाव दिया, जिन्हें या तो रद्द कर दिया जाता है या स्वीकृति नहीं दी जाती है।

इनके अलावा परिषद ने भारतीय माल की खेपों को मंजूरी नहीं मिल पाने के मामले कम करने के लिये घरेलू मानक के रूप में कोडेक्स मानक के क्रियान्वयन को शामिल करने समेत अन्य सुझाव भी दिये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising