टीसीएस ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी

Wednesday, Feb 10, 2021 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल तक ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी।

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री लिज ट्रस और टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन के बीच मुंबई में सोमवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था, नवाचार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश जारी रखने और कार्यबल कौशल विकसित करने को लेकर टीसीएस की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के कुछ बड़े कॉरपोरेट की वृद्धि यात्रा में सहभागी बनकर और नई पहल तथा सेवाओं की शुरुआत के लिए सहायक के रूप में टीसीएस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मददगार रहा है।
ब्रिटेन में टीसीएस के कार्यबल में 54 देशों के लोग शामिल हैं, जिनमें से 28 प्रतिशत महिलाएं हैं।
वित्त वर्ष 2020 के अंत में ब्रिटेन के बाजार से कंपनी की आय 2.7 अरब पाउंड थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising