सरकार ने 10 साल में 20,600 से अधिक एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस निरस्त किये

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 09:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले 10 साल में 20,600 से अधिक एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस निरस्त कर दिये।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इनमें से अधिकतर लाइसेंस वार्षिक रिटर्न जमा नहीं किये जाने के कारण निरस्त किये गये जो कानून के तहत अनिवार्य आवश्यकता है।

उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2011 से लेकर आज तक की अवधि के दौरान 20,600 से अधिक एनजीओ और संघों के पंजीकरण प्रमाणपत्र ‘विदेशी अनुदाय नियमन अधिनियम’ (एफसीआरए), 2010 के अनेक प्रावधानों और बाद में उनके तहत बनाये गये नियमों के उल्लंघन के कारण निरस्त कर दिये गये।

राय ने बताया कि देश में करीब 22,400 एफसीआरए पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News