मजबूत हाजिर मांग के कारण निकेल वायदा कीमतों में तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 04:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग में तेजी आने की वजह से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल की कीमत 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,339.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14.80 रुपये अथवा 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,339.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 2,311 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं मांग में तेजी आने के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News