दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए फिर से खोला गया पुस्तकालय

Friday, Feb 05, 2021 - 02:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से सभी विभाग दोबारा खोले जा रहे हैं और इस प्रकिया में शोध छात्रों तथा शिक्षकों को केंद्रीय पुस्तकालय और उसके पठन कक्षों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी।
विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि यूजीसी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय पुस्तकालय प्रणाली के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए पुस्तकालय पुनः खोला जाएगा।
अधिसूचना में बताया गया, “डीयूएलएस के तहत पुस्तकालय को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। पहले चरण में केवल शिक्षकों, पीएचडी/एमफिल शोधार्थियों को ही पुस्तकालय के पठन कक्षों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। सोमवार से शुक्रवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पठन कक्ष इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising