एयर इंडिया का विनिवेश 2021-22 में होगा पूरा , विमानन मंत्रालय को 3,224 करोड़ रुपये का आवंटन

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 06:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश 2021-22 में पूरा हो जाएगा और इस राष्ट्रीय विमान वाहक के वित्तीय पुनर्गठन के तहत एक विशेष विशेष प्रयोजन वाहन के गठन के लिए 2,268 करोड़ रुपये आवंटित किए।

एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया जारी है। कई पक्षों ने पिछले महीने विमान वाहन के लिए अपने अभिरुचि पत्र (ईओआई) सरकार को दिए हैं। उम्मीद है कि सरकार आने वाले सप्ताहों में योग्य बोलीदाताओं के नामों का ऐलान करेगी।

ऋणग्रस्त राष्ट्रीय विमानन कंपनी के वित्तीय पुनर्गठन के तहत एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड के नाम से एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) की स्थापना की गई है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट दस्तावेजों के अनुसार इस एसपीवी को अगले वित्त वर्ष के लिए 2,268 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एयर इंडिया और पवन हंस का विनिवेश 2021-22 में पूरा होगा।

वर्ष 2021-22 के आम बजट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 3,224 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो चालू वित्त वर्ष के लिए आवंटित राशि 4,131 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत कम है। पिछले साल के बजट में मंत्रालय के लिए 3,797 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 4,131 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया।

सरकार ने सोमवार को 2021-22 के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया, जो चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 14.28 प्रतिशत कम है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News