श्री सीमेंट्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 632 करोड़ रुपये

Saturday, Jan 30, 2021 - 04:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) श्री सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 631.58 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 311.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बीएसई को शनिवार को बताया कि इस दौरान उसकी परिचालन आय 12.57 प्रतिशत बढ़कर 3,541.38 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,146.01 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान कुल खर्च साल भर पहले के 2,801.89 करोड़ के मुकाबले 2,797.24 करोड़ रुपये रहा।
श्री सीमेंट्स ने अलग से दी गयी एक अन्य जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हरि मोहन बांगड़ को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पांच साल की अवधि के लिये फिर से नियुक्त किया है।

उनकी पुनर्नियुक्ति एक अप्रैल 2021 से लागू होगी। इस नियुक्ति को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है। कंपनी के ब्रांड में बांगड़ सीमेंट, श्री सीमेंट, श्री जंग रोधक और रॉकस्ट्रॉन्ग शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising