पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

Thursday, Jan 28, 2021 - 05:59 PM (IST)

चंडीगढ़, 28 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि राय के दृष्टिकोण ने देश की आजादी की लड़ाई के संकल्प को आगे बढ़ाया जबकि खट्टर ने कहा कि मातृभूमि की सेवा में उनके योगदान के लिए देश हमेशा स्वतंत्रता सेनानी का आभारी रहेगा।

अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके दृष्टिकोण ने, खासकर साइमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनकी कुर्बानी ने आजादी के लिए हमारे संघर्ष के दौरान राष्ट्र को प्रेरणा दी। ’’
खट्टर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मातृभूमि की सेवा में उनके योगदान के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा।’’
राय का जन्म 1865 में हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising