कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए आठ समितियां गठित कीं

Monday, Jan 25, 2021 - 10:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समित और घोषणापत्र समिति समेत आठ समितियों का गठन किया है जिनमें प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समितियों के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति, सांसद प्रद्युत बारदलोई की अगुवाई में प्रचार अभियान समिति और सांसद गौरव गोगोई की अगुवाई में घोषणापत्र समिति गठित की गई है।

इसके साथ ही पार्टी ने समन्वय समिति, प्रचार समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, मीडिया एवं संचार समिति और संपर्क समिति का गठन किया है।

असम में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising