होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के आईपीओ को अंतिम दिन 26.57 गुना अभिदान

Monday, Jan 25, 2021 - 06:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन सोमवार को खबर लिखे जाने तक 26.57 गुना अभिदान मिला था।

इस आईपीओ में 21 जनवरी को पहले दिन ही पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गया था।

आईपीओ के तहत योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 52.63 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 38.82 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 6.43 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 1,153.71 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई थी, जिसमें 265 करोड़ रुपये के नए शेयर और 888.7 करोड़ रुपये के शेयर बाजार मंच के जरिए बिक्री की प्रस्तुति (ओएफएस) के तहत बिक्री के लिए पेश किए गए थे।
बोली के लिए मूल्य का का दायरा 517-518 प्रति शेयर तय किया गया था।

आवास वित्त पोषण कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 346 करोड़ रुपये जुटाए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising