स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्राजील के साथ सहयोग को मजबूत बनाना जारी रखेंगे: मोदी

Monday, Jan 25, 2021 - 03:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है और भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाना जारी रखेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के धन्यवाद संदेश के जवाब में कहीं।

भारत द्वारा कोविड-19 टीकों की ब्राजील में आपूर्ति करने के बाद बोलसोनारो ने ट्वीट कर भारत को धन्यवाद कहा था। उन्होंने अपने संदेश के साथ भगवान हनुमान की एक तस्वीर भी साझा की।

इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना जारी रखेंगे।’’
भारत ने शुक्रवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा तैयार कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील भेजी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising