एनटीपीसी ने कामेंग पनबिजली परियोजना को वाणिज्यिक तौर पर परिचालित घोषित किया

Monday, Jan 25, 2021 - 03:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) बिजली उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी की कामेंग पनबिजली परियोजना की 150 मेगावाट इकाई ने व्यावसायिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि यह परियोजना उसकी सहायक कंपनी नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन की है। कंपनी ने कहा कि इस परियोजना को 22 जनवरी की सुबह से व्यावसायिक रूप से परिचालित घोषित किया गया है।

इसके साथ, एनटीपीसी समूह की कमीशन और वाणिज्यिक क्षमता क्रमशः 63,785 मेगावाट और 63,125 मेगावाट हो गयी है।

एनटीपीसी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising