वी-मार्ट रिटेल का शुद्ध मुनाफा दिसंबर की तिमाही में 18 प्रतिशत घटकर 47.87 करोड़ रुपये

Monday, Jan 25, 2021 - 03:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) मल्टी-ब्रांड खुदरा श्रृंखला कंपनी वी-मार्ट रिटेल ने शुक्रवार को बताया कि कम आय होने की वजह से उसका शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 17.77 प्रतिशत घटकर 47.87 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने 2019-20 की इसी अवधि में 58.22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
वी-मार्ट ने बीएसई को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2020 के दौरान उसकी कुल आय 470.30 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 562.58 करोड़ रुपये थी।
वी-मार्ट ने कहा कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अवधि एवं तिमाही में कोविड-19 महामारी का कंपनी के परिचालन और वित्तीय परिणामों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।
उसने कहा, ‘‘लॉकडाऊन में ढील और आर्थिक गतिविधियों के खुलने के साथ, कंपनी का मानना ​​है कि कंपनी के परिचालन में वृद्धि होगी और कोविड ​​-19 की स्थिति में समग्र सुधार के साथ कारोबारी गति में सुधार जारी रहने की उम्मीद है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising