सीरम इंस्टीट्यूट में आग की घटना में लोगों की जान जाने से दुखी हूं : उपराष्ट्रपति

Friday, Jan 22, 2021 - 12:30 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में आग लगने के कारण लोगों की मौत से वह दुखी हैं और उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पुलिस ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी परिसर में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी पुलिस ने बताया कि आग के कारण मरने वाले सभी लोग निर्माण श्रमिक थे, जिनके शव दमकल विभाग ने पांचवी मंजिल से बरामद किये । उन्होंने बताया कि नौ अन्य को मौके से निकाल लिया गया है।

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ''''पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं । शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये मैं प्रार्थना करता हूं ।'''' एसआईआई के मंजरी परिसर में ही कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड का उत्पादन किया जा रहा है।
हालांकि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने कहा है कि आग की घटना के कारण कोविशील्ड का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising