साउथ इंडियन बैंक को दिसंबर तिमाही में 92 करोड़ रुपये का घाटा

Friday, Jan 22, 2021 - 12:04 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक ने गुरुवार को बताया कि फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते उसे 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान 91.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 90.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,082.08 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 2,187.73 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising