केंद्रीय उपक्रमों की संपत्ति बेचने के श्रेष्ठ तरीकों पर परामर्श समिति ने की चर्चा

Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) की संपत्तियों की बिक्री पर बनी परामर्श समिति ने प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये वैश्विक व घरेलू दोनों स्तरों पर श्रेष्ठ तरीकों पर बुधवार को चर्चा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस बैठक का आयोजन विश्व बैंक के साथ मिलकर निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के द्वारा किया गया। इसमें नीति अयोग के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और सीपीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बयान के अनुसार, बैठक में सभी हितधारकों की उपस्थिति में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी। वैश्विक और घरेलू दोनों परिप्रेक्ष्य में सर्वोत्तम तरीकों के बारे में अनुभव साझा किये गये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising