आयकर विभाग ने अप्रैल से 18 जनवरी के बीच किए 1.76 लाख करोड़ रुपये के रिफंड

Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्तवर्ष में अभी तक 1.65 करोड़ से अधिक करदाताओं के लिए 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का कर रिफंड जारी किया है।
इसमें से 1,62,39,742 मामलों में 58,631 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किए गए हैं और 2.11 लाख मामलों में 1.17 लाख करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच 1.65 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,76,217 करोड़ रुपये से अधिक के कर रिफंड जारी किए हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising