राष्ट्रपति ने जलपाईगुड़ी सड़क हादसे मे हुई मौतों पर दुख जताया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 08:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में सड़क हादसे में 14 मौत से काफी दुखी हैं ।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में सड़क हादसे में हुई मौतों की जानकारी से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ यह हादसा मंगलवार रात उस वक्त हुआ जब बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बारातियों के वाहन सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रहे थे और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News