आईआरएफसी के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.22 गुना अभिदान

Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मंगलवार को दूसरे दिन की समाप्ति तक उसके तय आकार से 1.22 गुना अभिदान मिल गया।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस पेशकश के लिए 1,24,75,05,993 शेयरों को रखा गया था जिसके एवज में 1,52,64,04,775 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हो गये।

कंपनी के आईपीओ के लिये मूलय दायरा 25 से 26 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। ऊपरी मूल्य पर आईपीओ से 1,398 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी को 24 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.33 गुना अधिक शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं।
आरएफसी को 1986 में स्थापित किया गया। यह भारतीय रेल की वित्तपोषण इकाई है जो कि घरेलू और विदेशी बाजारों से धन जुटाती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising