कमजोर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

Tuesday, Jan 19, 2021 - 04:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160.95 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
एमसीएक्स में एल्युमीनियम के जनवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 पैसे अथवा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160.95 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,006 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising