अमेरिकन एक्सप्रेस महिला शिल्पकारों की मदद के लिए दस्तकार को एक करोड़ रुपये देगी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 12:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देश के 19 राज्यों में 12,000 से अधिक महिला शिल्पकारों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्था दस्तकार को एक करोड़ रुपये की सहायता देगी।
कंपनी की सीएसआर पहल के तहत दस्तकार के किल्पकार सहायता कोष में दिए गए अनुदान से महिला शिल्पकारों को वेतन, कच्चा माल और विपणन संबंधी कार्यों के लिए सहायता दी जाएगी। इन महिला शिल्पकारों में कढ़ाई, बुनाई, टोकरी बनाना, फाइबर शिल्प और ब्लॉक प्रिंटर जैसे कारीगर शामिल हैं।

अमेरिकन एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश सहित 19 राज्यों में यह सहायता दी जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News