हरियाणा सरकार को राज्य के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क मुहैया कराना चाहिए : शैलजा

Monday, Jan 18, 2021 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सोमवार को कहा कि सरकार को राज्य के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क मुहैया कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण पर आने वाला समूचा खर्च केंद्र सरकार को वहन करना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले दिनों बिहार विधानसभा के चुनाव दौरान भाजपा ने बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 के टीके मुहैया कराने का वादा किया था। इसके अलावा दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी अपने-अपने राज्य के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात कही है। अगर दूसरे राज्यों में कोरोना से बचाव के टीके निशुल्क मुहैया कराए जा सकते हैं तो यह हरियाणा में भी संभव है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है।

शैलजा ने कहा, ‘‘राज्य के उद्योगों को नुकसान हुआ है। समूचे देश में हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। आज राज्य के लोगों की आर्थिक दशा बहुत खराब है। राज्य में बहुत सारे लोग टीके के लिए रकम चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसी स्थिति में हरियाणा सरकार को राज्य के अपने नागरिकों को निशुल्क टीके मुहैया कराना चाहिए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising