टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों के वित्त पोषण के लिए निजी कर्जदाताओं से गठजोड़ किया

Monday, Jan 18, 2021 - 06:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने वाणिज्यिक वाहनों के वित्त पोषण के लिए निजी क्षेत्र के कर्जदाताओं के साथ गठजोड़ किया है, जिसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक शामिल हैं।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि इस गठजोड़ का मकसद नए और पुराने ग्राहकों के लिए बेहतर पेशकश करना है।
बयान में कहा गया कि इस गठजोड़ से ग्राहक आकर्षक वित्तीय योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे और उन्हें बहुत कम कागजी कार्रवाई करनी होगी।
इस संबंध में टाटा मोटर्स ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही चोलामंडलम इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और सुंदरम फाइनेंस जैसे एनबीएफसी के साथ भी गठजोड़ किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising