आईआरबी इनविट का तीसरी तिमाही राजस्व 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

Saturday, Jan 16, 2021 - 04:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) देश के पहले सूचीबद्ध बुनियादी ढांचा निवेश न्यास आईआरबी इनविट की आमदनी चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में आईआरबी इनविट का राजस्व 330 करोड़ रुपये रहा था।
आईआरबी इनविट तीसरी तिमाही में 2.50 रुपये प्रति यूनिट का वितरण करेगी।
इसके साथ चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कुल वितरण छह रुपये प्रति यूनिट का हो जाएगा। इसमें 4.80 रुपये प्रति यूनिट का ब्याज और 1.20 रुपये प्रति यूनिट का पूंजी रिटर्न शामिल है।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में नकदी प्रवाह का कुल वितरण 348 करोड़ रुपये है। इसमें 145 करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह का वितरण तीसरी तिमाही के लिए है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising