दिल्ली के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी को लगेगा टीका

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। यह जानकारी सूत्रों ने दी।


टीकाकरण अभियान की शुरुआत सुबह के समय होगी और केजरीवाल दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) का दौरा करने वाले हैं जिसने पूरे महामारी के दौरान बेहतर सेवा प्रदान की है।


मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार, 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे एलएनजेपी अस्पताल का दौरा करेंगे जहां वह दिल्ली सरकार के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जायजा लेंगे।’’

एक सूत्र ने बताया कि केजरीवाल की मौजूदगी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 का टीका लगेगा।


राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 81 केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News