आयकर विभाग ने कोलकाता में छापे मारकर 450 करोड़ रुपये का काला धन पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने कोलकाता स्थित कुछ संस्थानों पर छापे मारकर 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय पकड़ी है। ये संस्थान होटल से लेकर फलों के थोक व्यापार तक विभिन्न कारोबारी गतिविधियों में शामिल हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि छापे 13 जनवरी को मारे गए और इस दौरान विभाग ने 1.58 करोड़ रुपये की नकदी भी पकड़ी।
बयान में कहा गया कि तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान अघोषित नकदी, बिक्री दस्तावेजों में हेराफेरी और फर्जी खर्च के दावों का पता चला।

विभाग ने कहा कि अब तक 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है और साथ ही दावा किया गया कि जिनके यहां छापे मारे गए, उन्होंने 105 करोड़ रुपये तक की अघोषित आय की बात स्वीकार की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News