एनटीपीसी की इकाई टीएचडीसी की पहली 50 मेगावॉट की सौर परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू

Thursday, Jan 14, 2021 - 01:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एनटीपीसी की इकाई टीएचडीसी इंडिया की पहली सौर परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है।
बीएसई को भेजी सूचना में एनटीपीसी ने कहा कि उसकी अनुषंगी टीएचडीसी इंडिया लि. की पहली 50 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना केरल के कासरगोड में कासरगोड सौर पार्क में स्थित है। इस परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन 31 दिसंबर, 2020 को शुरू हो गया है।
इस परियोजना के चालू होने के साथ टीएचडीसी इंडिया लि. और एनटीपीसी की वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 1,587 मेगावॉट और 62,975 मेगावॉट हो गई है।
एनटीपीसी ने 2032 तक 130 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। इसमें गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता का हिस्सा करीब 30 प्रतिशत होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising