पंजाब में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत, 258 नए मामले मिले

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 01:47 AM (IST)

चंडीगढ़,13 जनवरी (भाषा) पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5463 हो गई जबकि संक्रमण के 258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,69,737 हो गई है।
सरकार की तरफ से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 2817 है।


मोहाली में आज 42 नए मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 38 और जालंधर में 24 और मरीज मिले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण मुक्त होने पर 222 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई इसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,61,457 हो गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News