आईआरएफसी ने आईपीओ के लिये तय किया 25-26 रुपये का कीमत दायरा

Wednesday, Jan 13, 2021 - 11:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) ने अपने 4,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये बुधवार को 25-26 रुपये प्रति शेयर की कीमत निर्धारित कर दी।

आईआरएफसी रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सार्वजनिक उपक्रम है।

आईआरएफसी के इस आईपीओ में 10 रुपये के अंकित मूल्य के 178.2 करोड़ शेयर शामिल होंगे। आईपीओ में 118.8 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और राष्ट्रपति के द्वारा 59.4 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है।

इससे सरकार को 1,544 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising