देश की 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में कुल 75,845 करोड़ रुपये की वृद्धि

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 11:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों से सात के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ।

दोनों एचडीएफसी के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बाजाज फाइनेंस लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ रिलायंस इंडसट्रीज लि. (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गयी।

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,857.99 करोड़ रुपये उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,251.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये रहा। जबकि आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,609.3 करोड़ रुपये बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,410.96 करोड़ मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपये रिकार्ड किया गया।

कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 6,500.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपये जबकि बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,820.99 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,279.13 करोड़ रुपये घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपये तथा एचयूएल का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई्र बैंक, बजाज, फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 895.44 अंक यानी 1.90 प्रतिशत मजबूत हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News