पंजाब में कोविड-19 के 286 नए मामले, हरियाणा में छह और मरीजों की मौत

Thursday, Dec 31, 2020 - 09:45 PM (IST)

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (भाषा) पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए तथा 10 और मरीजों की मौत हो गयी।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,522 हो गयी है। अब तक 5,341 लोग कोविड-19 के कारण दम तोड़ चुके हैं।

राज्य में 3685 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक 1,57,496 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में संक्रमण के 271 नए मामले सामने आए जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 2,62,325 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 2,905 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में फिलहाल 3,567 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 2,55,853 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।





यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising