आईडीबीआई बैंक ने जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी बेल्जियम के भागीदार को बेची

Thursday, Dec 31, 2020 - 09:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) एलआईसी के नियंत्रण वाले आईडीबीआई बैंक ने जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में अपनी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी भागीदार एजिस को 507 करोड़ रुपये में बेची है।
इस सौदे के बाद आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (आईएफएलआई) में बेल्जियम के भागीदार की हिस्सेदारी बढ़कर 49 प्रतिशत हो गई है। यह कानून के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अधिकतम सीमा है।
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि नियामकीय मंजूरियों के बाद उसने अपनी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल को 31 दिसंबर, 2020 को पूरी कर ली है।

बैंक ने कहा कि एजिस को 507.10 करोड़ रुपये में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी या 18.40 करोड़ शेयरों की बिक्री के बाद आईएफएलआई में उसकी हिस्सेदारी 48 से घटकर 25 प्रतिशत रह गई है। इस सौदे के बाद संयुक्त उद्यम को एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के रूप में नए सिरे से ‘ब्रांड’ किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising