एसजेवीएन को हिमाचल सरकार से चेनाब घाटी में तीन पनबिजली परियोजनाएं मिलीं

Friday, Dec 25, 2020 - 05:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश सरकार से कुल 501 मेगावाट की तीन पनबिजली परियोनजाएं मिली हैं।

एसजेवीएन ने एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी घाटी में तीनों परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में एसजेवीएन को चेनाब घाटी में 104 मेगावाट की टांडी, 130 मेगावाट की रशिल और 267 मेगावाट की सच खस पनबिजली परियोजनाएं आवंटित की गईं।’’
एसजेवीएन ने हालांकि इस परियोजना बारे में किसी वित्तीय ब्यौरे की जानकारी नहीं दी।
कंपनी ने कहा कि ताजा आवंटन के साथ चेनाब घाटी में उसके पास कुल 1,279 मेगावाट क्षमता की छह परियोजनाएं हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising