मैंत्रा डिजाइन का घाटा वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 744.4 करोड़ रुपये पहुंचा

Thursday, Dec 24, 2020 - 09:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन सामान बेचने वाली मैंत्रा डिजाइन का घाटा मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 744.4 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी पंजीयक के पास जमा रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट समूह की कंपनी को इससे पहले मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 539.4 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था।
कंपनियों के बारे में सूचना देने वाली टोफलर के अनुसार मैंत्रा की कुल आय वित्त वर्ष 2019-20 में 57.8 प्रतिशत बढ़कर 1,718.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 1,088.8 करोड़ रुपये थी।

कंपनी से इस बारे में ई-मेल के जरिये टिप्पणी मांगी गयी, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising