रियलमी की एआईओटी उत्पादों कें लिए विनिर्माण क्षमता के विस्तार की योजना

Wednesday, Dec 23, 2020 - 11:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) स्मार्ट उपकरण कंपनी रियलमी निकट भविष्य में देश में कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उत्पादों के उत्पादन के लिए अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने की योजना बना रही है। इन उत्पादों में वियरएबल शामिल हैं।

रियलमी इंडिया और यूरोप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माधव सेठ ने कहा कि भारत में वियरएबल उपकरणों के उत्पादन के लिए पारिस्थितिकी तंत्र अभी तैयार नहीं है, लेकिन सभी विनिर्माण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहते हैं।
सेठ ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोग अब यह देखना चाहते हैं कि रियलमी किस तरह भारत में ऐसे उत्पादों का विनिर्माण करती है। भारत में विनिर्माण क्षमता का विस्तार हमारी बड़ी प्राथमिकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निकट भविष्य में हम एआईओटी उत्पाद लाइन के लिए ऐसा करना चाहेंगे। इनमें वियरएबल भी शामिल हैं।’’
रियलमी अपने ग्रेटर नोएडा के कारखाने में स्मार्टफोन और टेलीविजन बनाती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising