दिल्ली में कोविड-19 के 939 नए मामले

Tuesday, Dec 22, 2020 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए।
प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,329 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.14 प्रतिशत है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,735 रह गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में कुल 82,389 नमूनों की जांच की गई है, इनमें 39,843 आरटी-पीसीआर और 42,543 रैपिट एंटीजन जांच की गई।

दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising