देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम हुई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 03:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से कम हो गई है जो 163 दिनों में सबसे कम है और यह कुल संक्रमितों का महज 2.90 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,92,518 है। इससे पहले 12 जुलाई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम थी। तब यह आंकड़ा 2,92,258 था।

मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 20 हजार से कम नए मामले (19556) सामने आए जो 173 दिनों के बाद सबसे कम आंकड़ा है।

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि के दौरान कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 11,121 की कमी दर्ज की गई है। कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और घटकर तीन लाख से नीचे आ गई है और यह कुल संक्रमितों का 2.90 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, “दैनिक मामलों के लिहाज से भारत ने काफी कमी दर्ज की है। देश में 173 दिनों के बाद एक दिन में 20,000 से कम नए मामले (19556) सामने आए हैं। इससे पहले दो जुलाई को संक्रमण के 19,148 नए मामले सामने आए थे।”

उसने रेखांकित किया कि भारत उन देशों में शामिल है जहां प्रति दस लाख की आबादी पर उपचाराधीन मामलों की संख्या सबसे कम है। भारत के लिये यह आंकड़ा प्रति 10 लाख की आबादी पर 219 है। अमेरिका, इटली, ब्राजील,तुर्की और रूप जैसे देशों में यह कहीं ज्यादा है।

देश में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या भी बढ़कर 96,36,487 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों और ठीक हो चुके लोगों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और अब यह 93,43,969 हो गया है।

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि बीते 24 घंटे के दौरान कुल 30,376 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। बीते 25 दिनों से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से लगातार ज्यादा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News