सेबी ने प्रभात डेयरी को शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये छह महीने का और समय दिया

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 11:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को प्रभात डेयरी लि. (पीडीएल) को शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिये छह महीने का और समय दिया।
कंपनी को निदेशक मंडल से 14 अक्टूबर, 2019 को ही सूचीबद्धता समाप्त करने की मंजूरी मिल गयी थी। पीडीएल ने इस साल अक्टूबर में मार्च में लगाये गये ‘लॉकडाउन’ का हवाला देते हुए सूचीबद्धता समाप्त करने को लेकर अंतिम आवेदन जमा करने के लिये छह महीने का समय देने का सेबी से आग्रह किया था।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियम के तहत कंपनी को सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये विशेष संकल्प पारित होने के एक साल के भीतर शेयर बाजारों को अंतिम आवेदन देने की जरूरत होती है।
नियामक ने छह पृष्ठ के आदेश में कंपनी को सूचीबद्धता समाप्त करने को लेकर प्रक्रिया पूरी करने के लिये छह महीने यानी 13 अप्रैल, 2021 तक का और समय देने की मंजूरी दी है। यह मंजूरी कुछ शर्तों के तहत दी गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News